शिक्षा विभान ने तिमाही परीक्षा को लेकर किया बड़ा फैसला, ब्लैक बोर्ड पर लिखकर छात्रों को हल करना होगा प्रश्न पत्र
रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभान ने तिमाही परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया है। जिसके अनुसार तिमाही परीक्षा के प्रश्न पत्र स्कूल स्तर पर तैयार किए जाएगे। जानकारी के मुताबिक प्रश्न को ब्लैक बोर्ड पर लिखकर छात्रों से हल कराया जाएगा। बात दें कि ये प्रश्न पत्र स्कूल स्तर पर संस्था प्रमुख या प्राचार्य द्वारा तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि परीक्षार्थियों को उनके विषय की कॉपी में ही प्रश्नों के उत्तर लिखवाए जाएंगे ताकि शाला स्तर पर परीक्षार्थियों की कॉपी जांच कर मूल्यांकन कार्य किया जा सके।
छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की तिमाही परीक्षा 26 सितंबर से शुरू होने वाली थी लेकिन पेपर लीक की जानकारी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से तिमाही परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.अब तिमाही परीक्षा के प्रश्नपत्र स्थानीय स्तर पर स्कूल तैयार करेगा. सभी स्कूल अपने स्तर पर टाइम टेबल निर्धारित कर परीक्षा आयोजित करेंगे.
आपको बता दें कि कक्षा पहली से आठवी तक की परीक्षाओं के प्रश्नपत्र एससीईआरटी द्वारा तैयार किए जा रहे थे। कक्षा नौवी से बारहवी तक की परीक्षाओं के प्रश्नपत्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तैयार किए जा रहे थे. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तैयार किए गए प्रश्नपत्र लीक होने की खबरे सामने आई तो माशिमं ने परीक्षा रद्द कर स्कूलो को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर पर प्रश्नपत्रो को तैयार करें वहीं एससीईआरटी को पहली से आठवी तक के परीक्षाओं के प्रश्नपत्र तैयार किए गए थे।
जिसकी सॉफ्ट कॉपी स्कूलो को भेज दी गई थी. सोमवार से छात्रो की तिमाही परीक्षाएं शुरू होनी थी ऐसे में रविवार देर रात अचानक आए निर्देश ने स्कूल के शिक्षको को असमंजस में डाल दिया है. जिसके चलते कई स्कूलो में आज तिमाही परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया. हालांकि शिक्षा विभाग ने स्कूलो को निर्देश दिए है कि 10 अक्टूबर तक तिमाही परीक्षाओं का कार्य पूर्ण कर लिया जाए।