CG SEX RACKET : आधा दर्जन युवक-युवतियां संदिग्ध अवस्था में पकड़ाए, बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा
CG SEX RACKET: Half a dozen young men and women caught in suspicious condition, big sex racket exposed
कोरबा। एक बार में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है। मामला दर्री थाना क्षेत्र का है। दर्री जमनीपाली क्षेत्र स्थित एक होटल-बार में सोमवार को पुलिस ने रेड कार्रवाई की। इस दौरान आधा दर्जन युवक-युवतियां संदिग्ध अवस्था में पकड़ाए। पीटा एक्ट के तहत उनपर कार्रवाई की गई है। इनमें कुछ लड़कियों के नाबालिग होने की संभावना है, इसलिए पहचान गोपनीय रखी गई है।
दरअसल, दर्री पुलिस को सूचना मिली थी कि जमनीपाली क्षेत्र के एक बार कम रेस्टोरेंट में सेक्स रैकेट चल रहा है। पुलिस ने 1 युवती और तीन युवकों को मौके से गिरफ्तार किया। यहां कुछ दलाल ग्राहकों को लड़कियां उपलब्ध कराते थे। तीन सेक्स वर्कर्स के पकड़े जाने की जानकारी सामने आ रही है।
दर्री पुलिस के अनुसार, जिन लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा था, उनकी उम्र काफी कम है। इसलिए उनकी पहचान गोपनीय रखी गई है। जानकारी मिली है कि रेस्टोरेंट में इवेंट का आयोजन किया गया था जिसमें सर्विस देने के लिए लड़कियों को बुलाया गया था। इन्हीं लड़कियों से देह व्यापार का भी कराया जा रहा था।