Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

ED raid: चार्टर्ड अकाउंटेंट बीसी जैन के घर ईडी का छापा, 6 स्थानों पर कार्रवाई जारी

ED raid: भोपाल में अरेरा कॉलोनी स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट बीसी जैन के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की है। वित्तीय अनियमितताओं को लेकर शिकायत मिलने के बाद ईडी की टीम ने यह छापेमारी की है।ईडी की टीम बुधवार सुबह 6 बजे उनके अरेरा कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंची और छानबीन शुरू की। जांच के दौरान अफसरों ने अकाउंट संबंधी दस्तावेज जब्त किए हैं। जैन के अरेरा कॉलोनी स्थित 2/33 मकान के साथ ही भोपाल में 6 अन्य सहयोगियों के यहां भी कार्रवाई चल रही है। दो मंजिला मकान के बाहर केंद्रीय पुलिस बल तैनात है। हालांकि अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। बीसी जैन का नाम प्रदेश के बड़े उद्योगपतियों और व्यवसायियों से जुड़ा हुआ है। सीए से जुड़े कई लोगों या कंपनियों के टैक्स, ऑडिट दस्तावेजों में गड़बड़ी के खुलासे की उम्मीद है। बीसी जैन ने जैन एंड कंपनी के नाम से अपना रजिस्ट्रेशन कर रखा है और जीएसटी कंसल्टेंसी का भी काम करते हैं। सीए दिशा बीपी जैन एंड कंसल्टेंट्स कंपनी में पार्टनर हैं।

हालांकि, फिलहाल ईडी की ओर से इस छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बीसी जैन मध्य प्रदेश के प्रमुख चार्टर्ड अकाउंटेंट में से एक हैं और उनकी फर्म BCP जैन एंड CO. बड़े कारोबारियों और उद्योगपतियों के लिए वित्तीय सेवाएँ प्रदान करती है। जैन की फर्म द्वारा प्रबंधित किए जाने वाले मामलों में बड़े वित्तीय लेनदेन और उद्योगों से जुड़ी फाइलें शामिल हैं, जो इस कार्रवाई को गंभीर बनाती हैं।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: