ED RAID BREAKING : Mamata Banerjee personally attended the ED raid.
कोलकाता। केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा IPAC प्रमुख प्रतीक जैन के आवास और कार्यालय पर छापेमारी किए जाने से पश्चिम बंगाल की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इस कार्रवाई के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का खुद प्रतीक जैन के घर पहुंचना मामले को और ज्यादा संवेदनशील बना रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, ईडी यह छापेमारी कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में कर रही है। जांच टीम एक साथ कोलकाता स्थित प्रतीक जैन के आवास और कार्यालय में दस्तावेजों की जांच कर रही है और अन्य जरूरी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं।
इसी दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीधे उस स्थान पर पहुंचीं, जहां ईडी की कार्रवाई चल रही थी। उनके अचानक मौके पर पहुंचने से राजनीतिक तापमान और चढ़ गया। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ममता बनर्जी का यह कदम केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के खिलाफ एक सशक्त राजनीतिक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। पश्चिम बंगाल में इससे पहले भी ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाइयों को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच टकराव की स्थिति बनती रही है।
ईडी की इस कार्रवाई और ममता बनर्जी की मौजूदगी ने राज्य की राजनीति को एक बार फिर आमने-सामने ला खड़ा किया है। आने वाले समय में इस मामले पर सियासी बयानबाजी और तेज होने के संकेत हैं।
