Trending Nowशहर एवं राज्य

भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रही है ईडी : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के एजेंट के रूप में ईडी काम कर रही है. ईडी को अभयदान देकर भाजपा ने भष्मासुर बना दिया गया है. अगर ईडी गलत करती है, तो इन पर कौन कार्रवाई करेगा. संभावना ये है कि ईडी ही वरदान देने वाले के पीछे न पड़ जाए. पाप का घड़ा अभी बचा है, जैसे ही लबालब होगा, छलकना शुरू हो जाएगा.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा और ईडी मिले हुए है. ईडी की प्रेस विज्ञप्ति बाद में जारी होती है, उसके पहले रमन सिंह जारी करते है. जहां भाजपा जानकारी देती है, वहां ईडी रेड डालती है. ईडी को कैसे पता कि बीजेपी के और कांग्रेस के कौन हैं. बीजेपी के एक भी नेता के घर ईडी की रेड नहीं पड़ी. बीजेपी जहां बोल रही, वहां रेड हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो अति है, उसका अंत होता है.

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: