Trending Nowशहर एवं राज्य

EARTHQUAKE BREAKING : भारत के इस राज्य में 5.0 तीव्रता का भूकंप, कांपी धरती, भागे लोग …

EARTHQUAKE BREAKING: Earthquake of 5.0 magnitude in this state of India, earth trembled, people ran away…

गुवाहाटी। असम के मोरीगांव जिले में आधी रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई। झटके गुवाहाटी और राज्य के अन्य हिस्सों में भी महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप रात 2:25 बजे 16 किलोमीटर की गहराई पर आया। हालांकि, अब तक किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

असम भूकंप संभावित क्षेत्र में, लगातार आते हैं झटके

असम सीस्मिक जोन V में आता है, जो भारत का सबसे अधिक भूकंप संभावित क्षेत्र माना जाता है। यहां तेज भूकंपीय झटकों का खतरा हमेशा बना रहता है। इस क्षेत्र में अक्सर छोटे-बड़े भूकंप आते रहते हैं, जिससे लोग दहशत में आ जाते हैं।

बंगाल की खाड़ी में भी आया था भूकंप

असम में भूकंप आने से दो दिन पहले, बंगाल की खाड़ी में भी 5.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। 25 फरवरी की सुबह 6:10 बजे आए इस भूकंप के झटके कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में महसूस किए गए थे। IMD के मुताबिक, यह भूकंप पुरी (ओडिशा) के पास 91 किलोमीटर की गहराई में आया था।

दिल्ली-NCR में भी कांपी थी धरती

कुछ दिन पहले दिल्ली-NCR में भी 17 फरवरी को 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था। इसका केंद्र धौला कुआं के झील पार्क इलाके में 5 किलोमीटर की गहराई पर था। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर भूकंप के तेज झटकों का अनुभव साझा किया।

भूकंप से घबराएं नहीं, इन सावधानियों का रखें ध्यान

विशेषज्ञों के अनुसार, भूकंप के दौरान खुले स्थान पर चले जाना, मजबूत फर्नीचर के नीचे छिपना और लिफ्ट का इस्तेमाल न करना सबसे सुरक्षित उपाय हैं। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सतर्क रहने की अपील की है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: