Drunk teacher suspended in CG: सरगुजा संभाग के रायगढ़ जिले के नेवरा प्राइमरी स्कूल के हेड मास्टर का शराब के नशे में चूर होकर स्कूल आने वाले और बच्चों की पिटाई करने वाले शिक्षक को ससपेंड कर दिया गया है। बता दें कि कल शिक्षक की नशे में झूमते हुए स्कूल पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई थी। इसके बाद आज BEO ने संज्ञान लेते हुए हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि आदिवासी अंचल धरमजयगढ़ के प्राइमरी स्कूल नेवरा के हेड मास्टर शंभूनाथ राठिया शराब पीकर स्कूल पहुंच जाते हैं। लेकिन कल यानि बुधवार ज्यादा ही नशे में नजर आए। इसी बीच कुछ लोगों ने उसकी वीडिया भी बना ली। ग्रामीणों के सामने बच्चों ने जब हेड मास्टर की पोल खोली तो वे गुस्सा से बिफरे बच्चों पीटने लगे जिसका वीडियो वायरल हो गया
