जनहितकारी साबित हो रही डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना, गरीब परिवारों को मिल रहा उच्च गुणवत्तापूर्ण इलाज, अब तक मिल चूका करोड़ों जनता को लाभ
रायपुर। मुख्यमंत्री की डॉ. खूबचंद बघेल सहायता योजना शुरुवात से ही जनहितकारी साबित हुई। यह योजना राज्य सरकार द्वारा ट्रस्ट मॉडल के माध्यम से लागू की गई थी। इसके लागू होने के 24 घंटे के भीतर 1990 मरीजों को इस योजना का लाभ मिला। वहीं, अब प्रदेश की करोड़ों जनता इस योजना से लाभान्वित हो चुकी है। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा ₹50000 से ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है, जिससे गरीब परिवारों को बेहतर इलाज के लिए मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता।
मुख्यमंत्री की जनहितकारी और कल्याणकारी योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के तहत आज छत्तीसगढ़ की जनता की उच्च स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। इस योजना से गरीब परिवारों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल रहा है। इस योजना को छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के नाम से भी जाना जाता है। इसकी शुरुवात 1 जनवरी 2020 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई थी। इस योजना में केंद्र की आयुष्मान भारत योजना की तुलना में लोगों को 4 गुना अधिक चिकित्सा सहायता दी जाती है। इससे सभी अंत्योदय/प्राथमिकता वाले राशन कार्ड धारक परिवार 500000 रु. तक मुफ्त इलाज करा सकते हैं। दरअसल यह एक स्वास्थ्य बीमा है। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा ₹50000 से ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है, जिससे गरीब परिवारों को बेहतर इलाज के लिए मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता।
यह योजना शुरुवात से ही जनहितकारी साबित हुई। यह योजना राज्य सरकार द्वारा ट्रस्ट मॉडल के माध्यम से लागू की गई थी। इसके लागू होने के 24 घंटे के भीतर 1990 मरीजों को इस योजना का लाभ मिला। वहीं, अब प्रदेश की करोड़ों जनता इस योजना से लाभान्वित हो चुकी है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ की 100 प्रतिशत आबादी को स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करने और आम जनता के लिए सेवाओं को प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना (DKBSSY) के तहत सभी निवासियों को उपचार लाभ प्रदान किया जा रहा है।
क्या है डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना
खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का आरम्भ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को बहुत-सी स्वास्थ्य बीमारियों से सुरक्षित करने व इलाज के लिए आर्थिक खर्चे से राहत देने के लिए किया गया है, जिसके अंतर्गत राज्य के सभी राशन कार्ड धारक श्रेणी जैसे एपीएल, बीपीएल व अंत्योदय आदि कार्ड धारकों व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल लाभार्थियों को श्रेणी वार विभिन्न स्वास्थ्य बीमारी जैसे ह्रदय रोग, कैंसर का इलाज, फेफड़े, किडनी आदि के इलाज के लिए योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएँ और चिकित्सा का लाभ मिल सकेगा।
किस प्रकार मिलती है स्वास्थ्य सुविधाएं
योजना में दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाएँ नागरिकों को उनकी श्रेणी के आधार पर दी जाएँगी, जिसमे उन्हें 5 लाख रूपये से 20 लाख रूपये स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल सकेगा। इस योजना के माध्यम से गंभीर बीमारी या चितिक्सा जाँच के लिए एपीएल श्रेणी के परिवारों को 50,000 रूपये की स्वास्थ्य सुविधाएँ एवं प्राथमिकता और अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को पाँच लाख रूपये तक की स्वास्थ्य सुविधाएँ प्राप्त हो सकेंगी।
गंभीर बिमारियों से पीड़ित नागरिकों मिलेगा योजना का लाभ
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने एवं इलाज में होने वाले व्यय व क्षति से बचाने हेतु डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को चिन्हांकित बीमारियों के इलाज हेतु गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक 5 लाख रूपये तक का इलाज करवा सकते है। केवल ऐसे नागरिकों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा जो गंभीर बिमारी से पीड़ित है। इस योजना का लाभ उन नागरिकों को मिलेगा जो इस योजना की पात्रता एवं शर्तें पूरी करेंगे और साथ-ही उम्मीदवारों को जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
कैसे लें योजना का लाभ
छत्तीसगढ़ सरकार नागरिकों को योजना के तहत दी जाने वाली निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। योजना में पंजीकृत लाभार्थियों को सरकार द्वारा स्वास्थ्य ई-कार्ड प्रदान किए जाएँगे, जिनका उपयोग लाभार्थी योजना के अंतर्गत एंपेनल्ड सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्राप्त करने की लिए कर सकेंगे। इस योजना के माध्यम से राज्य के 56 लाख लोगों को स्वास्थ्य बीमा के लिए कवर किया जाएगा। खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना 2023 में पंजीकरण के लिए आवेदकों के पास उनका राशन कार्ड या राशन नंबर होना आवश्यक है, जिसके माध्यम से वह योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
योजना से जुडी अन्य सुविधाएं
इस योजना में मरीज व उनके परिजनों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए एसएनए यानी स्टेट नोडल एजेंसी ने पूरी तैयारी की है। साफ्टवेयर में कोई परेशानी न हो, इसके लिए साफ्टवेयर इंजीनियरों के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। साफ्टवेयर में कोई परेशानी आने पर वे तत्काल अस्पताल पहुंचकर सिस्टम ठीक करेंगे। देरी होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सरकारी अस्पताल के अधिकारियों व निजी अस्पतालों के संचालकों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
कौन होंगे योजना के पात्र
अगर आप छत्तीसगढ़ के स्थाई निवासी है और आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अगर आप ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया जानते हैं तो ठीक है लेकिन नहीं जानते हैं तो आइए हम आपको नीचे कुछ स्टेप्स बताते हैं जिस को फॉलो कर आप खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि अभी इस योजना के बारे में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा केवल बताया गया है इस योजना को अभी लागू नहीं किया गया है। जब छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा यह योजना लागू कर दिया जाएगा तब आप इस योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं और वहां से आप ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।