दिव्यांगों को प्रदर्शन से पहले अभनपुर में रोका:  सामुदायिक भवन में रखी निगरानी,पटवारियों की लगी 12-12 घंटे की ड्यूटी

Date:

रायपुर। अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलनरत दिव्यांग संघ को शुक्रवार को रायपुर पहुंचने से पहले ही अभनपुर में रोक दिया गया। प्रशासन द्वारा कई दिव्यांगों को धीवर समाज के सामुदायिक भवन में रखा गया है, जहां उनकी निगरानी के लिए एसडीएम ने चार पटवारियों की 12-12 घंटे की ड्यूटी लगाई है।

जानकारी के अनुसार, कई बार आवेदन देने और अधिकारियों से चर्चा करने के बावजूद दिव्यांगों को उनकी मांगों पर अब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है। इसके चलते वे आज प्रदर्शन करने रायपुर जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही उन्हें रोककर सामुदायिक भवन में ठहराया गया।

एसडीएम कार्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक—

  • राकेश विश्वकर्मा (पहनं-01) तथा यवनीश गजेन्द्र (पहनं-12) की ड्यूटी 6 से 7 नंबर तक शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक,
  • यशवंत कुमार पठारे (पहनं-12) और बसंत सरोते (पहनं-25) की ड्यूटी 7 नवंबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित की गई है।

चारों पटवारी अपने-अपने ग्राम कोटवारों के साथ निर्धारित समय में सामुदायिक भवन में उपस्थित रहेंगे ।इधर, धान खरीदी शुरू होने के बीच पटवारियों की ड्यूटी यहां लगाए जाने से किसानों को अपने कामकाज में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भाटापारा में अवैध धान पर बड़ी कार्रवाई: 3 स्थानों से 1044.40 क्विंटल धान जप्त

भाटापारा— समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान उपार्जन...

अंतिम संस्कार पर बवाल: धर्म परिवर्तन को लेकर विवाद, प्रशासन ने थामा मोर्चा

बालोद। गुंडरदेही थाना क्षेत्र के परसदा गांव में आज...

Sai Cabinet Meeting: 10 दिसंबर को होगी साय कैबिनेट की बैठक, कई अहम् फैसलों पर लग सकती है मुहर

Sai Cabinet Meeting: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की अगली कैबिनेट...