देश दुनियाTrending Now

Delhi Pollution:आज देश में सबसे अधिक प्रदूषित रही दिल्ली,16 इलाकों में AQI 400 पार

Delhi Pollution: नई दिल्ली। राजधानी में हवा की गुणवत्ता लगातार पांच दिनों से बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। रविवार को हवा की गति मंद और वातावरण में स्मॉग जैसी स्थिति बने रहने के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। इस वजह से दिल्ली में एयर इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में उच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे रविवार को इस सीजन में अब तक सबसे अधिक वायु प्रदूषण रहा। साथ ही दिल्ली देश में सबसे अधिक प्रदूषित रही।16 इलाकों में एयर इंडेक्स 400 के पार गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार तीन दिनों तक हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी रह सकती है। इसके बाद एयर इंडेक्स पूरी दिल्ली में भी गंभीर श्रेणी में पहुंच सकती है।

दिल्ली का औसत एयर इंडेक्स सबसे अधिक 382

सीपीसीबी द्वारा जारी देश के 258 शहरों के एयर क्वालिटी इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का औसत एयर इंडेक्स सबसे अधिक 382 रहा जो बेहद खराब श्रेणी में है। यह इस सीजन में अब तक सबसे अधिक है। इससे पहले 23 अक्टूबर को यहां का एयर इंडेक्स 364 था। शाम चार बजे दिल्ली के 39 प्रदूषण निगरानी केंद्रों में से 14 जगहों पर एयर इंडेक्स 400 से अधिक गंभीर श्रेणी में था। बाद में डीयू नार्थ कैंपस व ओखला फेज-2 में भी एयर इंडेक्स 400 से अधिक हो गया।

एनसीआर में एयर इंडेक्स

दिल्ली- 382

नोएडा- 313

फरीदाबाद- 250

गाजियाबाद- 290

ग्रेटर नोएडा- 248

गुरुग्राम- 281

दिल्ली में इन इलाकों में गंभीर श्रेणी में रहा एयर इंडेक्स

आनंद विहार- 436

रोहिणी- 435

नेहरू नगर- 430

पंजाबी बाग- 425

मुंडका- 423

अशोक विहार- 421

वजीरपुर- 420

जहांगीरपुरी- 414

एनएसआइटी द्वारका- 413

द्वारका सेक्टर आठ- 410

पटपड़गंज- 407

बवाना- 405

विवेक विहार- 404

डीयू नार्थ कैंपस- 402

ओखला फेज दो- 402

नजफगढ़- 401

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: