देश दुनियाTrending Now

Delhi Assembly session: इस तारीख से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र

Delhi Assembly session: नई दिल्ली। दिल्ली की नवगठित भाजपा सरकार ने 24 फरवरी से 27 फरवरी तक चार दिन के लिए विधानसभा सत्र बुलाया गया है। इसमें सभी विधायक शपथ तो लेंगे ही साथ ही पांच साल से लंबित कैग की 14 रिपोर्ट को भी पेश किया जाएगा। बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगी।

परिवहन मंत्री ने बुलाई अधिकारियों की बैठक

Delhi Assembly session: उधर, परिवहन मंत्री बने डॉ. पंकज सिंह ने अधिकारियों की बैठक बुलाई है। मंत्री पद का चार्ज लेने के बाद अधिकारियों से दिल्ली की परिवहन व्यवस्था पर चर्चा करेंगे और विभाग की समस्याएं और चुनौतियां जानेंगे।

सरकार ने काम करना शुरू कर दिया

Delhi Assembly session: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि उनकी सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है और जल्द ही दिल्ली में बदलाव दिखेंगे। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि वह अपनी और अपनी पार्टी की चिंता है। हम लोग काम करने के लिए आए हैं और काम करके रहेंगे।

अपने वादे पूरे करने के लिए पूरी जान लगा देंगे

Delhi Assembly session: उन्होंने फिर दोहराया कि जो हमारा एजेंडा है, उसको पूरा करने के लिए एक भी दिन व्यर्थ नहीं गंवाएंगे। दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने कहा है कि हम और हमारी सरकार अपने वादे पूरे करने के लिए पूरी जान लगा देंगे और हर हाल में सरकार वादे पूरे करेगी।

birthday
Share This: