Trending Nowशहर एवं राज्य

PCC चीफ बनने के बाद दीपक बैज पहली बार पहुंचे रायपुर, कुछ देर में लेंगे शपथ

रायपुर : प्रदेश प्रभारी बनने के बाद दीपक बैज आज पहली बार रायपुर पहुंचे है। कुछ देर बाद दीपक बैज पीसीसी चीज पद के लिए राजीव भवन में शपथ लेंगे। दीपक बैज के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम भूपेश बघेल, बघेल कैबिनेट के कई मंत्री और कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं सह-प्रभारी विजय जांगिड़ सहित कांग्रेसी नेता उपस्थित रहेंगे। दीपक बैज के परिवार के सदस्य भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रह सकते हैं। दीपक बैज के शपथ ग्रहण की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बता दें कि बस्तर सांसद और छत्तीसगढ़ के पीसीसी चीफ दीपक बैज शुक्रवार को दिल्ली दौरे पर थे।

Share This: