नक्सल क्षेत्र में तैनात जवानों की सुरक्षा के लिए स्पीक रेजिस्टेंट बूट देने का निर्णय

Date:

रायपुर। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ वार्षिक बजट 2024- 25 पेश किया। जिसमें वित्त मंत्री ने बताया कि कला साहित्य खेल के क्षेत्र में युवाओं के योगदान को प्रोत्साहित और उन्हें सम्मान देने के लिए 1 करोड़ 50 लाख का प्रावधान। वनवासियों की आय का प्रमुख साधन वनोपज है। उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए विष्णुदेव सरकार द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों का पारिश्रमिक 4000 प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 5,500 रु प्रति मानक बोरा किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कृषि बजट में 33% की वृद्धि की गई है। विष्णु सरकार द्वारा कृषि हेतु कुल 13,438 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। नालंदा परिसर की तर्ज़ पर पूरे राज्य में 22 लाइब्रेरी कम रीडिंग जोन बनाया जाएगा। इसके लिए बजट में 148 करोड़ रु का प्रावधान किया गया है।

  • राज्य पुलिस बल में 1089 पदों की वृद्धि।
  • नक्सल क्षेत्र में तैनात जवानों की सुरक्षा के लिए स्पीक रेजिस्टेंट बूट देने का निर्णय लिया गया है।
  • ई-कोर्ट के लिए 596 पदों का सृजन।
  • अमृत मिशन योजना के लिए 796 करोड रुपए का प्रावधान।
  • नागरिक क्षेत्र के स्लम बस्तियों में स्वास्थ्य सुविधा के लिए 300 करोड रुपए का प्रावधान।
  • नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 22 स्थान में लाइब्रेरी बनाई जाएगी।
  • मुख्यमंत्री जन पर्यटन योजना प्रारंभ की जाएगी, 5 करोड रुपए का प्रावधान।
  • हिंदी व छत्तीसगढ़ी से गोंडी भाषा के ट्रांसलेशन के लिए सॉफ्ट वेयर का निर्माण किया जाएगा।
  • तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को चरण पादुका देने के लिए 35 करोड रुपए का।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related