Trending Nowदेश दुनिया

बीते 24 घंटे में 41 हजार से अधिक नए केस, 518 मौतें, केरल से करीब 40% नए मामले

नई दिल्ली : देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं जबकि 42 हजार से ज्यादा कोविड मरीजों रिकवर हुए हैं. वहीं, इस दौरान कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 500 के पार है. हालांकि, भारत में नए कोरोना मामलो की तुलना में कोविड मरीजों के ठीक होने की दर (Recovery Rate) अधिक है. देश में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.31% पहुंच गई है. देश में अभी 4 लाख 22 हजार कोरोना के एक्टिव केस (Active Cases) हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 41,157 नए मामले (New cases) सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 42,004 कोविड मरीज ठीक/रिकवर हुए हैं. वहीं, बीते एक दिन में भारत में 518 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार (18 जुलाई 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े….

पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस- 41,157
पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए – 42,004
पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 518
भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 4,22,660
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 3,02,69,796
देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 4,13,609
कुल वैक्सीनेशन- 40,49,31,715

इन 5 राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पांच राज्यों से 76.25 फीसदी नए कोरोना केस सामने आए हैं. जिसमें अकेले केरल से 39.24% केस हैं.
> केरल- 16,148 केस
> महाराष्ट्र- 8,172 केस
> आंध्र प्रदेश- 2,672 केस
> तमिलनाडु- 2,205 केस
> ओडिशा- 2,182 केस

महाराष्ट्र में सबसे अधिक मौतें
देश में बीते 24 घंटे में 518 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जिसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 124 कोविड मरीजों की जान गई है. जबकि केरल में एक दिन में 114 कोविड मरीजों की मौत हुई है.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार घटकर हुई 0.08%
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 59 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान कोरोना की चपेट में आए चार मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण दर घटकर 0.08 प्रतिशत रह गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 25,027 हो गई है.

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: