CYCLONE MONTHA LANDFALL ALERT : Cyclone ‘Montha’ will wreak havoc in 4 states…
नई दिल्ली। भारत मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव अगले 12 घंटों में चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का रूप ले सकता है। यह 28 अक्टूबर की शाम या रात में आंध्र प्रदेश तट के मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के आसपास से टकराएगा। तट से टकराने के बाद आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और तमिलनाडु में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।
फिलहाल यह सिस्टम पोर्ट ब्लेयर से करीब 670 किमी और चेन्नई से 720 किमी की दूरी पर स्थित है। पिछले 6 घंटों में यह करीब 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ा है। मौसम विभाग का कहना है कि टकराने के समय हवा की रफ्तार 110 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
ओडिशा में 28 और 29 अक्टूबर को बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके लिए ‘रेड’, ‘ऑरेंज’ और ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के सभी तटीय जिलों में एनडीएमए, एसडीआरएफ और सेना की टीमें अलर्ट मोड पर हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि मोंथा तूफान का असर बिहार और झारखंड तक भी देखने को मिल सकता है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों में सक्रिय दो मौसम तंत्र अगले 48 घंटे तक भारत के दक्षिण और पूर्वी हिस्सों में भारी वर्षा और तेज हवाएं ला सकते हैं।
