CG CRPF JAWAN SUICIDE : Jawan commits suicide by hanging himself
रायपुर। दंतेवाड़ा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। सीआरपीएफ की 231वीं बटालियन में तैनात एक जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गीदम थाना क्षेत्र की है। मृतक जवान की पहचान जशवीर सिंह (46) निवासी भवानीपुर, कानपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, जवान गीदम स्थित सीआरपीएफ 231 बटालियन के हेडक्वार्टर में तैनात था। सोमवार सुबह उसके कमरे से कोई हलचल न होने पर साथियों ने दरवाजा तोड़ा, तो अंदर जवान का शव फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।
घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि जवान ड्यूटी पर नियमित रूप से तैनात था और उसके व्यवहार में किसी तरह की असामान्यता नहीं देखी गई थी।
