CG BREAKING : CGPSC report will raise political temperature, 24th annual report to be presented in the assembly session
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की 24वीं वार्षिक रिपोर्ट आगामी शीतकालीन सत्र में विधानसभा में पेश की जाएगी। आयोग की अध्यक्ष डॉ. रीता शांडिल्य ने यह रिपोर्ट राज्यपाल रमेन डेका को सौंप दी है। रिपोर्ट में चयन प्रक्रियाओं में कथित गड़बड़ियों का उल्लेख होने की संभावना है, जिससे सियासी बहस तेज हो सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में RAS और डिप्टी कलेक्टर जैसी प्रमुख सेवाओं की भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा शामिल होगी। साथ ही परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता, डिजिटल निगरानी और शिकायत निवारण को सुदृढ़ करने के सुझाव दिए गए हैं।
रिपोर्ट में विभागीय पदोन्नति समितियों (DPC) की बैठकों और लंबित मामलों का विवरण भी जोड़ा गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि रिपोर्ट के पेश होते ही आयोग की पारदर्शिता और भर्ती प्रक्रिया पर राजनीतिक बयानबाजी तेज होगी।
