CRPF जवान की हार्ट अटैक से मौत: अंतिम संस्कार के दौरान सास-बहू में हुआ विवाद, वजह जान हो जायेंगे हैरान

भिंड. छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ में पदस्थ भिंड जिले के पाण्डरी गांव के रहने वाले फूल सिंह राजावत की सोमवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई. गुरुवार को उनका शव गृह ग्राम लाया गया. लेकिन अंतिम संस्कार के दौरान पेंशन और फंड को लेकर सास-बहू के बीच विवाद हो गया.
फूल सिंह आरक्षक क्रमांक 521, 11वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ जांजगीर थाने में सदस्य थे. साल 2010 में फूल सिंह की नौकरी लगी थी. पहली पोस्टिंग बीजापुर बेगमगड में पोस्टिंग हुई थी. सोमवार की रात हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. आज गुरुवार को खेत में अंतिम संस्कार के दौरान एक महिला ने विरोध करते हुए डायल हंड्रेड को मौके पर बुला लिया.
इधर, जब पुलिस की समझाइश इसके बाद मामला शांत हुआ तो मृतक की पेंशन और फंड को लेकर सास और बहू में विवाद हो गया. मृतक जवान की मां का आरोप है कि बीते 4 साल से परिवार और पति से अलग इंदौर रह रही पत्नी मौत के बाद पेंशन और फंड के लिए गांव आ गई. फूल सिंह राजावत घर में अकेला कमाने वाला था. बताया गया कि मृतक की मां ब्रेन हेमरेज से पीड़ित है.
पत्नी का आरोप है कि परिवार के लोगों ने अपना खर्च चलाने के लिए उसके पति को दूर कर दिया था. बीते चार साल से वह अपनी बेटी को लेकर इंदौर में रहकर लालन-पालन कर रही थी. यह भी आरोप है कि पति परिजनों की बातों में आकर पत्नी को एक पैसा भी नहीं देता था. उसका कहना है कि जब पति की मौत की सूचना मिली तो अकेले छत्तीसगढ़ जाकर डेड बॉडी लेकर गांव आई. जबकि उसने परिजनों से बात की थी तो कोई भी डेड बॉडी लाने के लिए भी तैयार नहीं हुआ था.
हालांकि, मृतक का अंतिम संस्कार हो गया है. लेकिन देखना होगा कि फूल सिंह की बूढी मां की देखभाल कौन करेगा. क्योंकि कानून पति की पेंशन और फंड पर पत्नी का ही अधिकार होता है.