Trending Nowशहर एवं राज्य

निशुल्क आई कैंप में उमड़ी भीड़ अमित चिमनानी ने तेलीबांधा की बीएसयूपी कॉलोनी में कराया कैंप

समाज सेवी व भाजपा नेता अमित चिमनानी लगातार बस्ती बस्ती जाकर लोगों की निशुल्क जांच करवा उन्हें तुरंत चश्मा प्रदान करवा रहे हैं महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से यह कार्य हो रहा है इसके प्रमुख लोकेश कावड़िया है।

अमित ने बताया कि हर बार की तरह आज के कैंप में भी कई ऐसे मामले सामने आए जिन्हें देखकर लगा कि शायद यह कैंप ना लगता तो यह कभी अपनी आंखें चेक न करवाते। ट्राई साइकिल में चलने वाले भिक्षुक तक की जांच की गई एवं उन्हें चश्मा प्रदान किया गया। यूं तो जरूरतमंद अपनी आंखो जांच कराने नहीं जा पाते, लेकिन दिव्यांगों को कुछ ज्यादा तकलीफ होती है आज के कैंप में दिव्यांग जनों की जांच होना आज के कैंप को सफल बनाता है।कैंप में पुरुषो के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं और बुजुर्ग जनों ने कैंप का लाभ किया।कैंप में चेकअप के दौरान रहवासियों ने अन्य कई समस्याओं पर भी चर्चा की।

आज के कार्यक्रम में आयोजक अमित चिमनानी के साथ महावीर इंटर कॉन्टिनेंटल सर्विस आर्गेनाईजेशन के प्रमुख लोकेश कावड़िया, व उनकी पूरी टीम समाजसेवी, योगेश सैनी, दलविंदर बेदी, गगनदीप सिंह, बंटी जुमनानी , सीए प्रवीण साहू, विशाल चावला ,डॉक्टर गंधर्व पांडे, मुरलीधर शादिजा,शेखर साहू, सहित वरिष्ठ गण माजूद रहे।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: