Trending Nowशहर एवं राज्य

CRIME NEWS : पटवारी जीजा ने सो रहे साले को टंगीया से कांटा, मौत

CRIME NEWS: Patwari brother-in-law stabs sleeping brother-in-law, death

भोपाल। जीजा ने सो रहे साले के ऊपर टंगी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी जीजा पटवारी है, जिसे विभाग द्वारा फिलहाल निलंबित कर दिया गया है। पिछले एक महीने वह ससुराल में ही रह रहा था। इसी बात को लेकर उसके और साले के बीच विवाद हो गया था। मृतक की चाची की रिपोर्ट पर पुलिस ने पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी मनोज बड़ा पिछले एक माह से पत्नी व बच्चे के साथ सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर भैंसाखार स्थित अपने ससुराल में रह रहा था। ससुराल में कार्यक्रम था।

मनोज ने अपने साले अनुरंजन लकड़ा के साथ शराब पी थी। इसके बाद रात को सभी सो रहे थे। रात करीब 2 बजे मनोज उठा और अचानक कमरे से कुल्हाड़ी निकाल कर सो रहे साले अनुरंजन पर हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

मनोज एक माह से ससुराल में रह रहा था। लंबे समय से ससुराल में रहने को लेकर जीजा-साला के बीच कहासुनी हुई थी। आरोपी पिछले कुछ दिनों से सिरफिरे की तरह व्यवहार कर रहा था। शराब पीने के कारण उसे नौकरी से निलंबित कर दिया गया था।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: