Trending Nowशहर एवं राज्य

CRIME BREAKING : दो स्टूडेंट जुलाई से लापता, CBI कर रही जाँच, लाश की 2 तस्वीर वायरल …

CRIME BREAKING: Two students missing since July, CBI is investigating, 2 pictures of the dead body went viral…

 

इंफाल: मणिपुर के दो स्टूडेंट जुलाई में लापता हो गए थे। अब उनके शवों की तस्वीरें सामने आई हैं। हालांकि शवों की तलाश अब भीजारी है। मणिपुर सरकार का कहना है कि सीबीआई मामले की जांच कर रही है। वहीं दो ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होरही हैं जो दिल दहलाने वाली हैं। तस्वीरों के सामने आने के बाद लोगों में काफी रोष है। वहीं राज्य सरकार का कहना है कि हत्या केपीछे अपराधियों को कड़ी सजा मिलेगी। सुरक्षाबल उनकी तलाश में लगे हैं।

मैतेई समुदाय के तो छात्र जुलाई में महीने में लापता हो गए थे। उसमें 17 साल की हिजाम लिनथोइंगंबी और 20 साल का फिजामहेमजीत शामिल हैं। पहली तस्वीर में दोनों डरे सहमे बैठे दिखाई देते हैं। छात्रा ने सफेद टीशर्ट पहन रखी है वहीं हेमजीत चेक शर्ट में है।उसके पास एक बैगपैक भी है। उनके पीछे दो बंदूकधारी दिख रहे हैं जो आपस में कुछ बात कर रहे हैं।

दूसरी तस्वीर बेहद वीभत्स है। इसमें दिख रहा है कि झाड़ियों में दो शव पड़े हैं। यह तस्वीर तो सामने गई लेकिन शव अब तक नहींमिले। तस्वीरों से यह भी नहीं पता चल पाया कि यह किस इलाके की है। इसमें केवल झाड़ियां ही नजर रही हैं। लेकिन ऐसा लगताहै कि दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर इतने दिन बीत जाने पर भी पुलिस इस मामले में कुछकर क्यों नहीं पाई।

जुलाई के महीने में आखिरी बार दोनों स्टूडेंट्स को एक दुकान पर देखा गया था। सीसीटीवी कैमरे में भी उनका फुटेज रिकॉर्ड हुआ थालेकिन उसके बाद उन्हें ट्रैस नहीं किया जा सका। अब एजेंसियां सामने आई तस्वीरों में पीछे खड़े बंदूकधारियों को पहचानने और पकड़नेकी कोशिश कर रही हैं। सरकार का कहना है कि केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर पुलिस आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रहीहै।

गौरतलब है कि मणिपुर में चार महीने से चल रही जातीय हिंसा में अब तक करीब 180 लोग मारे जा चुके हैं। हजारों लोगों को अपनाघर छोड़ना पड़ा और वे शिविरों में रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि करीब 65 हजार लोगों ने अपना घऱ छोड़ दिया है। बीते दिनों इंफालमें इंटरनेट सेवा फिर से शुरू कर दी गई है। हालांकि राज्य में अब भी बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: