CRIME BREAKING : केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर गोलीकांड, युवक की हत्या से हड़कंप .. मृतक बेटे का दोस्त

CRIME BREAKING: Shooting at Union Minister Kaushal Kishore’s house, stir due to murder of youth.. friend of deceased son
केंद्रीय राज्य मंत्री और उत्तर प्रदेश की मोहनलाल गंज सीट से सांसद कौशल किशोर के लखनऊ स्थित घर पर युवक की हत्या कर दी गई. मृतक युवक की पहचान विनय श्रीवास्तव के तौर पर हुई. विनय कौशल किशोर के विकास किशोर बेटे का दोस्त था और उन्हीं के साथ रहता था. पुलिस ने मौके से सरकारी लाइसेंसी पिस्टल बरामद की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि ये वारदात केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बेगरिया गांव में स्थित आवास पर हुई. यहां विनय श्रीवास्तव की पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी गई. मौके पर पश्चिमी डीसीपी राहुल राज, ADCP चिरंजीव नाथ सिन्हा समेत भारी पुलिसबल पहुंच गया है. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है.
DCP पश्चिमी लखनऊ राहुल राज ने बताया, विनय श्रीवास्तव की गोली लगने से मौत हुई है. सिर पर भी चोट का निशान है. रात में 6 लोग आए थे. खाना-पीना खाया. इसके बाद गोली लगने से मौत हो गई. पिस्टल विकास किशोर की बताई जा रही है. मामले की जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है. इसके अलावा सीसीटीवी लगे हैं. इनकी फुटेज की भी जांच की जा रही है. परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
कौशल किशोर ने कहा- बेटे मौके पर मौजूद नहीं था –
कौशल किशोर ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया, मुझे घटना मिली है, तो पुलिस आयुक्त को इसकी फोन पर सूचना दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हम पीड़ित परिवार के साथ हैं, पुलिस अपना काम करेगी. मौके पर बेटा मौजूद नहीं था. उसकी पिस्टल बरामद हुई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
पहले भी रहे विवादों में –
इससे पहले 2021 में बीजेपी सांसद कौशल किशोर की बहू अंकिता के पिता ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी को कोर्ट से सांसद ने अगवा करवा लिया. हालांकि, कौशल किशोर ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा था कि अंकिता उनके बेटे आयुष के साथ ही रह रही है. बहू के पिता आशीष सिंह उनकी छवि धूमिल करने के लिए झूठा आरोप लगा रहे हैं.
इससे पहले कौशल किशोर के बेटे आयुष पहले भी विवादों में रहे हैं. उनपर खुद पर गोली चलवाने का आरोप भी लग चुका है. पुलिस की जांच में सामने आया था कि किसी को फसाने के लिए आयुष ने अपने साले से जानबूझकर खुद पर गोली चलवाई थी.