CRICKET NEWS : भारत और न्यूजीलैंड के बीच महा मुकाबले का फैंस को इंतजार, दुकानदारों में खुशी ग्राह की के लिए लाया 2 लाख का समान
CRICKET NEWS: Today the fans are waiting for the big match between India and New Zealand, shopkeepers brought goods worth 2 lakhs for the happiness of the customers.
रायपुर 20 जनवरी. राजधानी के परसदा स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच डे नाईट एकदिवसीय मैच खेला जाएगा छत्तीसगढ़ की धरती में पहला एक एक दिवसीय मैच खेला जा रहा है ऐसे में ना केवल खेल प्रेमियों में काफी उत्साह का माहौल है बल्कि फैंस कल के महा मुकाबले को देखने के लिए आतुर हैं यहां तक कि स्टेडियम के नजदीक दुकानदारों ने भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के स्वागत के लिए अभूतपूर्व तैयारियां की है इसमें दुकानदारों ने खेल प्रेमियों के मनोरंजन के साथ नाश्ते के प्रबंध के लिए ₹2 लाख से अधिक का सामान खरीद कर दुकान में रख लिया है ताकि खेल प्रेमियों को उनके पसंद की वस्तुओं को नाश्ता में परोसा जा सके इधर दोनों टीमें गुरुवार को रायपुर पहुंच गई जहां माना के विमानतल पर खिलाड़ियों का शानदार अभिनंदन और स्वागत हुआ है यहां से खिलाड़ियों को एक विशेष बस के जरिए वीआईपी रोड स्थित होटल डब्ल्यूबी वी के नि यान पहुंचाया गया शुक्रवार को दोनों टीम के खिलाड़ियों ने परसदा की पीठ पर जमकर अभ्यास किया पर ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कल स्टेडियम में क्रिकेट खेल प्रेमियों को उनके स्टार खिलाड़ियों के द्वारा चौके और छक्के का रोमांच देखने को मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच छत्तीसगढ़ की धरती पर पहला एकदिवसीय मैच खेला जा रहा है जिसकी सभी टिकटें बिक चुकी है वही खेल को देखने के लिए आतुर खिलाड़ियों के प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है स्टेडियम के अंदर और बाहर मैच आरंभ होने के पहले से ही भारतीय टीम के जीत के नारे लगने लगे हैं यही नहीं इस रोमांच से भरे पल को क्रिकेट खेल प्रेमी अपने एंड्राइड फोन में सुरक्षित करने की तैयारी में है फैंस को इस बात का इंतजार है कि कब उनके खिलाड़ी मैदान पर उतरे और उनके बल्ले से लगने वाले चौके छक्कों का आनंद मिलने लगे वहीं जिला प्रशासन ने स्टेडियम तक पहुंचने के लिए जबरदस्त तैयारियां की है सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं 3 लेयर की सुरक्षा के बावजूद तीन स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है ताकि क्रिकेट खेल प्रेमियों के वाहनों को सुरक्षित स्थान दिया जा सके ऐसी उम्मीद है कि 60,000 से अधिक क्षमता वाले इस स्टेडियम में प्रदेश से ही नहीं अन्य पड़ोसी राज्यों से भी काफी संख्या में क्रिकेट खेल प्रेमी मैच का रोमांच देखने के लिए पहुंच रहे हैं।
समोसा कचोरी के साथ चाइनीस फूड –
स्टेडियम के नजदीक होटल का व्यवसाय करने वाले राजेंद्र बाग का कहना था कि मैच को लेकर वे काफी उत्साहित हैं इसीलिए मैच देखने के पहुंचने वाले दर्शकों के स्वागत के लिए समोसा कचोरी के साथ चाइनीस फूड आइटम को ला कर रखा है ताकि हर वर्ग और उम्र के दर्शक को स्वाद के अनुसार व्यंजन परोस सकें इसीलिए काफी किफायती दर पर तैयारी की है ऐसा उम्मीद कर रहे हैं कि अच्छी ग्राहक की होगी।
छात्र कंसेशन टिकट को अधिक दाम में खरीदा –
स्टेडियम के बाहर टिकट की ब्लैक मार्केटिंग की भी काफी चर्चाएं हैं ऐसा कहा जा रहा है कि स्टूडेंट कंसेशन पर मिलने वाली टिकट को 2 से ₹3000 में बिक्री की गई है जबकि आयोजक इस बात से इंकार कर रहे हैं उनका कहना है कि ऐसी किसी भी ब्लैक मार्केटिंग की जानकारी नहीं है जबकि 19 जनवरी तक काउंटर में टिकट नहीं थी।
खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना –
मैच पर पूरा फोकस करते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आज परसदा के स्टेडियम में जमकर नेट अभ्यास किया और पसीना बहाया इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली हार्दिक पांड्या सहित कई दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी टीम के साथ अभ्यास करते दिखाई पड़े।