Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : गणतंत्र दिवस तक मांग पूर्ण करे – संविदा कर्मचारी संघ, नही तो उग्र आंदोलन की चेतावनी

CG BIG NEWS : Fulfill the demand till Republic Day – Contractual Employees Union, otherwise warning of fierce agitation

रायपुर। शहर के बूढ़ातालाब धरना स्थल में जुटे 10 हजार से अधिक संविदा कर्मचारी संघ ने आज आंदोलन के पांचवे और अंतिम दिन मांगो को जायज बताते हुए जमकर नारे लगाए। तत्पष्चात धरना स्थल से स्मार्ट सिटी कार्यालय तक एक विषाल रैली निकाली और एस डी एम रायपुर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोैपा इस ज्ञापन में संविदा कर्मचारियों ने नियमतीकरण की अपनी बहुप्रतीक्षित मांग को दोहराया और षासन को अल्टीमेटम दिया है कि गणतं़़़त्र दिवस तक मांग को पूरा किया जाए अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

छतीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रदेष अध्यक्ष कल्पेष तिवारी ने बताया कि नियमतीकरण की मांग को लेकर कई बार आंदोलन हुए है। लेकिन अब तक मांग पूर्ण नहीं हो सकी है। इसी पर नाराजगी जताने के लिए पांच दिन पहले जिला स्तर आंदोलन की षुरूआत की गई थी जिसमें आज प्रदेषस्तरीय प्रदर्षन पर रखा गया था जिसमें 10 हजार से अधिक संविदा कर्मचारी धरना स्थल पर जुटे थे उन्होनें बताया कि पहले सभा हुई बाद में रैली निकाली गई जो स्मार्टसिटी कार्यालय तक निकाली गई क्योंकि षासन यहां तक की ही परमिषन दी थी जहां एस डी एम को ज्ञापन सौपा गया है ओर मांग की गई है कि गणतंत्र दिवस तक मांग पूर्ण की जाए अन्यथा प्रदेषस्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: