Trending Nowशहर एवं राज्य

CRICKET BIG UPDATE : फिर दिखेगी सचिन सहवाग की जोड़ी, नवा रायपुर में होगा रोमांचक मुकाबला, क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा अपडेट

Sachin Sehwag’s pair will be seen again, there will be an exciting match in Nava Raipur, big update for cricket lovers

रायपुर। बचपन में आपने सचिन-सहवाग की जोड़ी को काफी एन्जॉय किया है और मैदान पर उनके चौकों-छक्कों पर जमकर सीटियां बजायी होगी लेकिन उनके रिटायरमेंट के बाद लोग उनकी जोड़ी को बहुत मिस करने लगे। लेकिन एक बार फिर दर्शकों को उनकी बैटिंग का रोमांच देखने को मिलने वाला है। जल्द ही सचिन-सहवाग की जोड़ी क्रिकेट के मैदान में दिखने वाली है और ये मौका मिला है रायपुर को। जी हाँ, रायपुर में एक बार फिर से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज कराने की तैयारी चल रही है।

ख़बरों के मुताबिक़, रायपुर के अलावा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन लखनऊ, हैदराबाद, विशाखापट्नम समेत अन्य कुछ जगहों पर किए जाने की तैयारी है। बता दें कि 2021 में हुई इस वर्ल्ड सीरिज का सफल आयोजन रायपुर में किया गया था, जिस दौरान लाखों फैंस छत्तीसगढ़ के अलावा पड़ोसी राज्यों से क्रिकेट मैच देखने रायपुर पहुंचे थे।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: