COVID-19 UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, यह रहा सोमवार का ताजा आंकड़ा …

Corona continues to wreak havoc in Chhattisgarh, here are the latest figures of Monday …
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को 543 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। वहीं बालोद जिले में एक मरीज की मौत हुई है। आज 410 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं। छग स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 5.20 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 3890 हो गई है।
प्रदेश में आज 10,449 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 27 जिलों से 543 संक्रमित पाए गए। सबसे ज्यादा दुर्ग से 105, रायपुर से 82, कोरबा से 49, राजनांदगांव से 40 मरीज पाए गए हैं। इसके अलावा जशपुर से 33, बेमेतरा से 30, महासमुंद से 26 और बालोद से 23 मरीज पाए गए हैं। वहीं बालोद में एक मरीज की मौत भी हुई है।
देखें जिलेवार आंकड़े –
543 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 465 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/E7Y4W3LCsb
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 25, 2022