कोरोना अलर्ट: विदेश से छत्तीसगढ़ लौटे लोगों के मोबाइल नंबर बंद, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
रायपुर। प्रदेश में कोरोना के मामले दिनों-दिन बढ़ते नजर आ रहे है। वहीं जांच में आज कोरोना के 37 नए मामले आये है। वहीं बीते बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 20 नए मरीज पाए गए थे। आज 17 नए मरीजों की संख्या बढ़ी है। रायपुर की बात करें तो बुधवार को 2 मरीज, राजनांदगांव में 2, दुर्ग में 3, बिलासपुर में 3 पाए गए थे। आज दुर्ग में 8, राजनांदगांव 5, रायपुर में 6 और बिलासपुर में 0 मरीज मिले है। अच्छी बात ये हैं कि, बुधवार और गुरुवार को कोरोना पीड़ित एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। ओमिक्रॉन (Omicron) ने भारत में दस्तक दे दी है। वही छत्तीसगढ़ हाई अलर्ट पर है। इसी बीच बड़ी खबर ये है कि विदेश से लौटने के बाद 18 लोगों ने अपना मोबाइल नंबर ही बंद कर दिया है। अब प्रशासन के सामने ये मुसीबत है कि वे उन्हें कैसे ढूंढें। उनकी पतासाजी के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को लिस्ट सौंपी है।