सड़क हादसे में आरक्षक की मौत: मवेशी से टकराने से बाद हादसा होने का अंदाजा

Date:

कवर्धा: घर से ड्यूटी करने निकले आरक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना सिटी कोतवाली अंतर्गत मगरदा गांव के पास की है. आरक्षक पिपरिया थाने में पदस्थ है. शनिवार को धरमपुर गांव में ड्यूटी जाने के दौरान उसकी बाइक अज्ञात चीज से टकरा गई. जिससे लोकेश गुप्ता के सिर पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस जांच कर रही है.

पुलिस का बयान: एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया “घटना बीती रात की है. कवर्धा से धरमपुर गांव ड्यूटी करने जा रहे आरक्षक लोकेश गुप्ता की मगरदा गांव के पास अज्ञात चीज से टकराकर दुर्घटना हुई. आरक्षक की मौत हो गई है. अभी क्लियर नहीं है कि बाइक किस चीज से टकराई. मवेशी से टकराने का अंदाजा लगाया जा रहा है. जांच जारी है. “

धरमपुर गांव में दो पक्षों में विवाद के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी है. विवादित स्थल पर रोजाना पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई जा रही है. रात्रि ड्यूटी मृतक लोकेश गुप्ता की है. शनिवार दिन में कवर्धा में तिरंगा यात्रा में ड्यूटी करने के बाद आरक्षक नाइट ड्यूटी के लिए धरमपुर गांव जा रहा था. इसी दौरान रात लगभग 8 बजे रायपुर जबलपुर नेशनल हाइवे 30 में मगरदा गांव के पास आरक्षक की बाइक किसी चीज से टकरा गई.

आरक्षक को गंभीर चोट आई. राहगीरों ने एक्सिडेंट की सूचाना पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोकेश गुप्ता को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.भिलाई के सुपेला में ट्रेन की चपेट में आने से जवान की मौतदुर्घटना का कारण अज्ञात: जिस जगह हादसा हुआ वहां कोई दूसरी गाड़ी नहीं थी. लिहाजा आरक्षक की बाइक किस चीज से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई इसका अबतक कुछ पता नही चल पाया है. पुलिस अनुमान लगा रही है कि आरक्षक की बाइक सड़क पर बैठे किसी मवेशी से टकराई होगी. मामले की जांच जारी है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related