Congress Save Constitution Yatra: संविधान बचाओ यात्रा में पूर्व CM बघेल हुए शामिल … जमकर बीजेपी पर साधा निशाना, कहा – शिकायतों के बाद भी EVM में गड़बड़ी की नहीं होती जांच

Date:

Congress Save Constitution Yatra: बालोद. कांग्रेस की ओर से बालोद जिले में आयोजित संविधान बचाओ यात्रा में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग को भाजपा का बंधुआ मजदूर बताया.

भूपेश बघेल ने कहा कि संविधान ने हमें अधिकार संपन्न बनाया और लोकतंत्र की नींव रखी, लेकिन आज उसे बचाने की जरूरत है. न्याय पालिका भी आज दबाव में है और उसके फैसलों पर भाजपा नेता टिप्पणी करते हैं, जिन पर कोई कार्रवाई नहीं होती. यह लोकतंत्र के लिए खतरे का संकेत है. बघेल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है. शिकायतों के बाद भी EVM में गड़बड़ी की जांच नहीं होती.

भूपेश बघेल के बयान का पलटवार करते हुए कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा, सियानी बिल्ली खंभा नोचे, कुछ इसी तरह से बात कर रहे हैं. इनको कहीं सफलता मिल नहीं रही है. हर जगह मुंह की खानी पड़ रही है तो कुछ भी उलजुलूल की बातें कर रहे हैं.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...