CONGRESS MLA STRATEGY MEETING : कांग्रेस का सरकार पर हमलावर प्लान तैयार, मानसून सत्र से पहले राजीव भवन में रणनीतिक बैठक …

CONGRESS MLA STRATEGY MEETING : Congress’s attack plan on the government is ready, strategic meeting in Rajiv Bhawan before monsoon session…
रायपुर, 14 जुलाई 2025। CONGRESS MLA STRATEGY MEETING छत्तीसगढ़ विधानसभा का बहुप्रतीक्षित मानसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। सत्र से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस विधायक दल ने सरकार को घेरने की पूरी रणनीति तय करने के लिए रविवार शाम 4 बजे रायपुर स्थित राजीव भवन में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की अगुवाई में हुई इस बैठक में कांग्रेस ने विधानसभा में आक्रामक रुख अपनाने का संकल्प लिया।
कांग्रेस का एलान, सड़क से सदन तक होगा विरोध –
CONGRESS MLA STRATEGY MEETING प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यह सत्र कांग्रेस के लिए बेहद अहम है। पार्टी सरकार को हर मोर्चे पर घेरने के लिए “सड़क से सदन तक” विरोध करेगी। जनता से जुड़े हर अहम मुद्दे को न केवल सदन में बल्कि सड़कों पर भी जोर-शोर से उठाया जाएगा।
ये रहेंगे कांग्रेस के निशाने पर –
डीएपी खाद की किल्लत और किसानों की समस्याएं
बेरोजगारी और युवाओं की परेशानियां
नकली शराब और अवैध रेत खनन
गरीबों के आवासों का तोड़ा जाना
उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाने के आरोप
CGMSC में दवा खरीदी की गड़बड़ी
शिक्षकों का युक्तिकरण और तबादला विवाद
बैठक में यह तय हुआ कि 996 सवाल के जरिए कांग्रेस विधायक सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा करेंगे।
डेढ़ साल की सरकार, 18 महीने के सवाल
CONGRESS MLA STRATEGY MEETING कांग्रेस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा सरकार को बने 18 महीने बीत चुके हैं और अब सवालों का समय है। पार्टी ने सरकार की नीतियों, निर्णयों और निष्क्रियता पर तीखा हमला बोलने की रणनीति बनाई है।
राजनीतिक विश्लेषकों की राय –
CONGRESS MLA STRATEGY MEETING राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह मानसून सत्र गरमागरम रहने वाला है। कांग्रेस सरकार को आम जनता से जुड़े मुद्दों पर कठघरे में खड़ा करेगी। वहीं, भाजपा आंकड़ों और योजनाओं के ज़रिए अपने बचाव की तैयारी कर रही है।