Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CONGRESS BREAKING : हम वोट शेयर में बीजेपी बहुत पीछे नहीं, जयराम रमेश के ट्वीट की बड़ी बातें ..

CONGRESS BREAKING: BJP is not far behind in vote share, big things from Jairam Ramesh’s tweet..

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने विधानसभा चुनावों के नतीजों पर ट्वीट कर बड़ी बात कही. जयराम रमेश ने अपने ट्वीट में कहा कि नतीजे हमारी उम्मीदों से कम लेकिन हमे वोट शेयर में बीजेपी बहुत पीछे नहीं रहे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का वोट शेयर उम्मीद जगाता है. जयराम रमेश ने कहा कि जुड़ेगा भारत जीतेगा भारत. तीन राज्यों में हार के बाद जयराम रमेश ने ट्वीट कर बड़ी बात कही है.

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: