CG NEWS : Big setback in Congress organization creation campaign, Durg observer Ajay Kumar Lallu removed…
रायपुर। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान को छत्तीसगढ़ में बड़ा झटका लगा है। दुर्ग जिले के आब्जर्वर यूपी के कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू को उनके पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर जाकर मुलाकात और चाय पीने के कारण हटाया गया है। पार्टी ने इसे आंतरिक अनुशासन का उल्लंघन माना है। अब दुर्ग जिले के लिए एआईसीसी नया आब्जर्वर नियुक्त करेगी।
एआईसीसी ने सभी ऑब्जर्वरों और संगठन पदाधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि संगठन सृजन अभियान के तहत किसी भी वरिष्ठ नेता या गुट विशेष के घर जाकर मुलाकात नहीं की जाए। ऐसा करने से जिलाध्यक्ष पद की चयन प्रक्रिया में पक्षपात का संदेह पैदा हो सकता है।
अजय कुमार लल्लू के भूपेश बघेल से घर जाकर मुलाकात करने की खबर दिल्ली तक पहुँचते ही एआईसीसी ने तत्काल कार्रवाई की। पार्टी ने उन्हें आब्जर्वर पद से हटाते हुए नए आब्जर्वर की नियुक्ति की घोषणा की है।
