COMMONWEALTH GAMES 2022 : मां ने तूलिका की ट्रेनिंग के लिए थे लोन, पिता की हुई थी गोली मारकर हत्या, आज देश के लिए लाई सिल्वर

Date:

COMMONWEALTH GAMES 2022: The mother took a loan for Tulika’s training, the father was shot dead, today she brought silver for the country.

बर्मिंघम। राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. इस बीच ही भारतीय जुडोका तूलिका मान ने 78+ किलो वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है. उन्हें स्कॉटलैंड की सारा एडलिंगटन के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय जुडोका तूलिका मान भारत में सीनियर नेशनल में गोल्ड मेडल विजेता हैं. तूलिका मान जूनियर नेशनल सिल्वर मेडलिस्ट भी हैं.

तूलिका के पिता की हुई थी गोली मारकर हत्या –

तूलिका के पिता सतबीर मान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तब तूलिका सिर्फ 14 साल की थी. तूलिका की मां दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर है.उनकी मां अमृता ने कहा कि अपने पिता के निधन के समय तूलिका छोटी थी. जब वह राजौरी पुलिस स्टेशन में ड्यूटी करती थी तब तूलिका स्कूल में थी.

तूलिका की जूडो से जुड़ने की कहानी –

तूलिका की देखभाल के लिए घर पर कोई नहीं था और पुलिस स्टेशन से दूर वह कुछ घंटे बिता सके इसके लिए उसे जूडो क्लब में भर्ती कर दिया गया. अमृता ने तूलिका को राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी संगीता गुप्ता द्वारा संचालित एक क्लब में भर्ती कराया था.

छह साल पहले तूलिका को भोपाल में भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने एक पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित सोलंकी के अंदर ट्रेनिंग शुरू की थी. सोलंकी ने बताया कि तूलिका आज जो कुछ भी है वह अपनी मां की वजह से है. तूलिका अपनी 6 फुट की ऊंचाई और अपनी ताकत के लिए जानी जाती है.

अमृता ने तूलिका की ट्रेनिंग के लिए थे लोन –

अमृता ने कहा कि उन्हें खेल में आज भी कोई दिचस्पी नहीं है लेकिन मैंने तूलिका की ट्रेनिंग और दूसरी जरूरतों के लिए मैंने उसपर 10 रुपए कमाने पर भी 40 खर्च किए,लोन लिए और पेंशन फंड से पैसे निकाले. मैंने उसके बुरे दौर में भी अपनी मानसिकता को सकारात्मक बनाए रखने की कोशिश की.

जूडो में भारत के कुल 3 मेडल –

CWG 2022 में भारत का यह तीसरा मेडल है इससे पहले सुशीला देवी ने सिल्वर और विजय कुमार ने ब्रोंज पदक जीता था.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT NEWS : रेफर मरीज ले जा रही एंबुलेंस खड़ी ट्रक से टकराई, EMT गंभीर रूप से घायल

CG ACCIDENT NEWS: मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी। जिले के नेशनल हाईवे...

Bihar Election: तेजस्वी के नाम पर कांग्रेस ने भरी हामी…

Bihar Election:  पटना । बिहार में आगामी चुनाव को...