एनीकट में नहाने के दौरान हादसा : गहरे पानी में डूबने से  तीन युवकों की मौत, एक ने जैसे – तैसे बचाई अपनी जान

Date:

बलौदाबाजार। सिमगा थाना क्षेत्र के चंदिया पथरा गांव में स्थित शिवनाथ नदी के एनीकट पर नहाने गए चार युवकों में से तीन की डूबकर मौत हो गई, जबकि एक युवक को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

दीपावली के अवसर पर बिलासपुर के दो युवक, भावेश और युगल प्रकाश, अपने दोस्तों से मिलने सिमगा के ग्राम किरहुल आए थे। वहां से वे पास के एनीकट में नहाने गए, जहां एक दर्दनाक हादसा हुआ। मृतकों में दो युवक सगे भाई थे।

नहाने के दौरान बहाव में फंसे युवकों में से युगल प्रकाश साहू ने एनीकट के पत्थर को पकड़कर अपनी जान बचाई। उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार जारी है।

एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि चारों युवक नहाने गए थे, तभी पानी के तेज बहाव में तीन युवक गहराई में समा गए। चौथा युवक एनीकट की दीवार से चिपककर रहा और मदद के लिए चिल्लाया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने रस्सी और डंडों की मदद से उसे बाहर निकाला ।

तीनों मृतकों की पहचान इस प्रकार है:

भावेश साहू, पिता संतराम साहू, निवासी तारबाहर, बिलासपुर

मुकेश साहू, पिता मानसिंह साहू, निवासी करहुल

दुलेश्वर साहू, पिता मानसिंह साहू, निवासी करहुल

बचे हुए युवक: युगल प्रकाश साहू, तारबाहर, बिलासपुर जिले के निवासी।

ग्रामीणों के अनुसार, नदी का पानी इस समय सामान्य से अधिक है और एनीकट के आसपास सुरक्षा बैरियर या चेतावनी बोर्ड नहीं है, जिससे हादसे की संभावना और बढ़ जाती है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भूमि निर्धारण को लेकर सरकार ने जारी किया आदेश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने भूमि निर्धारण को लेकर नया...

केदार गुप्ता बने स्वदेशी मेला रायपुर के संयोजक

रायपुर। राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले स्वदेशी मेला...

BREAKING: सरकार ने लाल क़िला धमाके को किया आधिकारिक रूप से “आतंकी हमला” घोषित

BREAKING: सरकार ने लाल क़िला धमाके को आधिकारिक रूप...