chhattisagrhTrending Now

आयुक्त ने के.के. रोड से गुरूनानक चौक तक के मार्ग का निरीक्षण कर तत्काल कब्जा मुक्त करवाने के दिये निर्देष

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने नगर निगम जोन 2 के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले के.के. रोड मौदहापारा में मस्जिद के समीप से गुरूनानक चैक जाने वाले बायपास मार्ग का प्रत्यक्ष निरीक्षण जोन 2 कार्यपालन अभियंता श्री शेखर सिंह, सहायक अभियंता श्री पी.डी. घृतलहरे की उपस्थिति में किया ।

आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान मार्ग के दोनो ओर बडी संख्या में किये गये अवैध कब्जो एवं उसके कारण मार्ग के सकरा बन जाने को प्रत्यक्ष देखा। आयुक्त ने मार्ग के दोनो ओर किये गये सभी अवैध कब्जो को तत्काल अभियान चलाकर पूरी तरह हटाकर मार्ग को कब्जा मुक्त बनाकर नागरिको को आवागमन के लिये सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात प्रदान करना प्राथमिकता से सुनिष्चित करवाने के निर्देष कार्यपालन अभियंता एवं सहायक अभियंता को दिये।

Share This: