जगदलपुर। जिले के कोतवाली थाना के पूर्व एसआई को दूसरी महिला से प्यार हो गया। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर आईजी बस्तर रेंज ने एसआई को बर्खास्त कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना के पूर्व एसआई विकेश चौहान ने शादीशुदा होने के बाद भी एक दूसरी महिला के साथ गुप-चुप तरीके से शादी की थी। इसकी भनक उसकी पहली पत्नी को लगने पर उसने आईजी बस्तर रेंज सुन्दरराज पी से कोतवाली में पदस्थ पूर्व सब इंस्पेक्टर विकेश चौहान पर दूसरी पत्नी रखने का आरोप लगा था। जांच में सही पाए जाने पर एसआई को बर्खास्त कर दिया गया। एसपी बस्तर जितेन्द्र सिंह मीणा ने इसकी पुष्टि की। एसपी सिंह ने बताया कि पहली पत्नी की शिकायत पर जांच में शिकायत सही पाई गई। इस पर बस्तर आईजी ने कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर विकेश चौहान को बर्खास्त कर दिया है।