Trending Nowदेश दुनिया

CM के बेटे पर धोखाधड़ी का आरोप… ये है मामला…

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. राज्य के पर्यटन विभाग की एक परियोजना के लिए टेंडर स्वीकृत करने एवज में उन पर धोखाधड़ी का आरोप है. बता दें कि महाराष्ट्र के नासिक में 17 मार्च को वैभव गहलोत और गुजरात कांग्रेस कार्यकर्ता सचिन पुरुषोत्तम वलेरा सहित 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी.

वैभव गहलोत ने उन पर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है. लेकिन राजस्थान भाजपा ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से स्पष्टीकरण मांगा है. बता दें कि शिकायतकर्ता सुशील भालचंद्र पाटिल ने आरोप लगाया है कि खुद को मुख्यमंत्री गहलोत के बेटे का करीबी बताने वाले वलेरा ने राजस्थान सरकार से ठेका दिलाने का झांसा देकर उनसे 6.80 करोड़ रुपये ठग लिए.

वैभव गहलोत ने कही ये बात
राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आने पर इस तरह के और आरोप सामने आएंगे. वैभव ने ट्वीट किया कि मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है, न ही उस मामले से कोई संबंध है, जिसमें मेरा नाम घसीटा गया है. हम सभी जानते हैं कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, झूठे आरोप और जोड़-तोड़ की कहानियां सामने आएंगी.

गजेंद्र शेखावत ने किया हमला
इस बीच बीजेपी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सफाई की मांग कर रही है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट किया कि यह देखना होगा कि क्या सीएम साहब (अशोक गहलोत) अपने बेटे को बचाने के लिए हमेशा की तरह पूरी सरकार को लाइन में लगा देंगे या सच बता देंगे!”

प्रदेश अध्यक्ष ने साधा निशाना

एक मराठी समाचार चैनल की वीडियो क्लिप का हवाला देते हुए, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी इस मामले पर मुख्यमंत्री से स्पष्टीकरण मांगा. पूनिया ने ट्वीट किया कि ‘इस मराठी समाचार में मुख्यमंत्री के बेटे का नाम सुना जा रहा है, माननीय मुख्यमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए. राजस्थान के लोग केवल सच्चाई जानना चाहते हैं.’

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: