chhattisagrhTrending Now

CMHO RAID : 10 प्राईवेट अस्पतालों में CMHO ने दी दबिश, पढ़े पूरी खबर

CMHO RAID : राजनांदगांव। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन के नेतृत्व में जिला टीम ने 10 निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। ये सभी अस्पताल आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत पंजीकृत हैं। निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पतालों को आयुष्मान कार्ड से मरीजों का इलाज करने के निर्देश दिए। साथ ही, सरकारी मानदंडों का पालन न करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

 

 

टीम ने अस्पतालों को चिकित्सकों और स्टाफ का आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में पंजीयन करने को कहा। मरीजों के परिजनों का आयुष्मान कार्ड और वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने के भी निर्देश दिए गए। जिले में कुल 28 निजी अस्पताल इन योजनाओं के तहत पंजीकृत हैं। निरीक्षण टीम में औषधी निरीक्षक नवीन कुमार बघेल, विष्णु प्रसाद साहू, जिला परियोजना समन्वयक ऐश्वर्य साव और स्वास्थ्य मितान पवन यादव शामिल थे। बता दें कि पूर्व में भी CMHO द्वारा निजी अस्पतालों की जांच की गई थी। लेकिन उसकी रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है। मरीजों को महंगी दवाइयां लिखे जाने की शिकायतें भी मिल रही हैं। इस मामले में सीएमएचओ का कहना है कि जांच की जानकारी सिर्फ कलेक्टर को दी जाती है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: