Trending Nowशहर एवं राज्य

तीन दिन बिलासपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे सीएम

बिलासपुर। कांग्रेस अपने मिशन 2023 में इस बार उन सीटों पर फोकस कर रही है। जहां पिछली बार विधानसभा में हार मिली थी। कांग्रेस संगठन के साथ खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी ऐसे सीटों पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। जहां कांग्रेस के विधायक नहीं है। यही वजह है कि बिलासपुर जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में भाजपा विधायकों वाले क्षेत्र का चयन किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मस्तूरी विधानसभा के सीपत में भेंट मुलाकात कार्यक्रम करेंगे।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ ही संगठन के बड़े नेताओं का ध्यान विधानसभा चुनाव 2023 में बिल्हा, बेलतरा, मस्तूरी और कोटा क्षेत्र पर है। यही वजह है कि प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित संगठन के नेताओं ने इन इलाकों का दौरा किया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बीच-बीच में इन चारों सीटों की रिपोर्ट मंगाते रहते हैं। साथ ही जिले के 2 सिटिंग विधायकों की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी कार्यकर्ताओं से पूछते रहते हैं। ताकि जो हाथ में है वह तो बना रहे। और विजयी सीटों का आंकड़ा भी बढ़े।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 मई तक बिलासपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे 11 मई को मस्तूरी विधानसभा के सीपत, 12 मई को बेलतरा विधानसभा के अकलतरी तो 13 मई को बिलासपुर विधानसभा के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में लोगों से भेंट-मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दूसरी बार जिले में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए बिलासपुर आ रहे हैं। इससे पहले वे 18 जनवरी को तखतपुर विधानसभा का दौरा कर चुके हैं। तब उन्होंने बेलपान और खैरी गांव जाकर लोगों से बातचीत की थी।

पिछली शिकायतों से प्रशासन को मिला सबक

पिछली बार जब भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आए थे, तब ग्रामीणों ने जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र सहित कई मामलों को लेकर अधिकारियों की शिकायत की थी। शिक्षक और पटवारियों के मुख्यालयों में नहीं रहने को लेकर भी ग्रामीणों ने सीधे मुख्यमंत्री को जानकारी दी थी। उन शिकायतों से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने मैदानी अमले को पहले से अलर्ट कर दिया है। साथ ही उन्हें ग्रामीणों की शिकायत नहीं मिलने की चेतावनी भी दी है।

रीपा पर फोकस, करोड़ों के कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे

आज भूपेश बघेल सबसे पहले मस्तूरी विधानसभा के सीपत पहुंचेंगे। फिर यहां से ग्राम बेलटुकरी जाकर रीपा यानी ग्रामीण औद्योगिक पार्क योजना का निरीक्षण करेंगे और वहीं पर गोठान का जायजा लेंगे। सीपत लौटकर भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा करेंगे और सरकारी योजनाओं के संबंध में फीडबैक लेंगे।

12 मई को बेलतरा के अकलतरी में कॉलेज का भूमिपूजन

12 मई को कृषि सलाहकार प्रदीप शर्मा के ग्राम अकलतरी पहुंचेंगे। जहां कॉलेज निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही रीपा का जायजा लेने के लिए जाएंगे। इसके बाद भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां सभा की तैयारी भी की गई है।

बिलासपुर में लोकार्पण, शिलान्यास और अरपा संवर्धन का करेंगे समीक्षा

13 मई को बिलासपुर विधानसभा के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में लोगों से भेंट-मुलाकात करेंगे। यहां सभा भी होगी और कई विकासकार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।इसके साथ ही अरपा संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: