chhattisagrhराजनीति

कल जशपुर जाएंगे CM विष्णुदेव साय, सरहुल सरोना कार्यक्रम में होंगे शामिल

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल जशपुर प्रवास पर रहेंगे। सीएम साय सुबह 11 35 को पुलिस ग्राउंड हेलीपेड से जशपुर के लिए रवाना होंगे। जिसके बाद सीएम साय जशपुर पहुंचकर सरहुल सरोना कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसके बाद सीम साय 4.25 को जशपुर हेलीपैड से रायपुर के लिए रवाना होंगे और 4.30 को अपने निवास पहुंच जाएंगे।

 

Share This: