CM VISHNU DEV SAI : सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, नक्सलियों के लिए सरकार का दरवाजा हमेशा खुला

CM VISHNU DEV SAI : CM Vishnudev Sai said, the government’s door is always open for Naxalites
जशपुर, छत्तीसगढ़। CM VISHNU DEV SAI मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर के बगीचा में एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने यादव समाज द्वारा आयोजित हरि नाम संकीर्तन में भाग लिया। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे नक्सल समस्या पर सवाल पूछा, जिसमें सीएम साय से यह पूछा गया कि क्या तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन के बाद नक्सली बौखला गए हैं और शांति वार्ता की अपील कर रहे हैं।
CM VISHNU DEV SAI इस सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने साफ शब्दों में कहा, “जब से हम सरकार में आए हैं, हमने नक्सलियों के लिए अपना दरवाजा खुला रखा है। उन्हें बार-बार कहा गया है कि हिंसा और गोलीबारी की भाषा को छोड़कर विकास की मुख्यधारा से जुड़ें। कुछ लोग हमारे साथ आए हैं, और सरकार ने उनके साथ अच्छा व्यवहार किया है। लेकिन अब जो लोग गोलीबारी की भाषा समझते हैं, उनके साथ सरकार निपटने के लिए भी तैयार है।”
सीएम ने यह भी कहा, “पिछले पंद्रह महीनों में हमारे जवान नक्सलवाद के खिलाफ बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, और हमें अच्छी सफलता मिल रही है। गृह मंत्री का संकल्प है कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त कर दिया जाएगा।”
नक्सलियों ने शांति वार्ता की अपील की
CM VISHNU DEV SAI नक्सलियों ने एक प्रेस नोट जारी कर शांति वार्ता की अपील की है। प्रेस नोट में लिखा गया है, “हमारी पार्टी शांति वार्ता के लिए तैयार है और केंद्रीय कमेटी ने भी इस संबंध में पत्र जारी किया था। हम विश्वास की कमी को दूर करने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन सरकार की मंशा हमें अलग नजर आ रही है। जबकि शांति वार्ता के जरिए इस समस्या का हल निकाला जा सकता है, सरकार हिंसा के जरिए समाधान चाहती है। यही कारण है कि बीजापुर-तेलंगाना सीमा पर एक बड़ा सैन्य अभियान चलाया गया है।”
यह बयान दोनों पक्षों के बीच शांति और हिंसा की मुद्दे पर चल रहे विवाद को और गहरा करता है।