chhattisagrhTrending Now

CM साय ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा – हार के बाद EVM पर फोड़ेंगे ठीकरा

PM attends swearing in ceremony of new government at Raipur, in Chhattisgarh on December 13, 2023.

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एग्जिट पोल में आए परिणाम को कांग्रेस नेताओं Congress leaders द्वारा भ्रामक बताए जाने पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा है कि – कांग्रेसी हार का ठीकरा कहीं न कहीं तो फोड़ेंगे ही, इसलिए आज एग्जिट पो को गलत बता रहे हैं। 4 तारीख के बाद कांग्रेसी ईवीएम EVM पर हार का ठीकरा फोड़ेंगे।

छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकारों के क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होने के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान साय ने कहा कि – हम लोगों ने भी प्रीमियर लीग खेला है, जिसका परिणाम 4 जून को आने वाला है। हम लोग 400 रन बनाने वाले हैं इसका पूरा विश्वास है। गौरतलब है कि देश में लोकसभा चुनाव के अंतर्गत सभी 7 चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। जिसके बाद विभिन्न समाचार चैनलों द्वारा जारी किये गए एग्जिट पोल में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन को बढ़त दिखाए जाने को कांग्रेस भ्रामक बता रही है। इस पर सीएम साय ने कांग्रेस की चुटकी ली।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: