chhattisagrhTrending Now

CM Sai Cabinet Meeting: CM साय की अध्य्क्षता में शुरू हुई कैबिनेट मीटिंग, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर

CM Sai Cabinet Meeting: रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय कैबिनेट मीटिंग ले रहे है। कैबिनेट की बैठक के उपरांत ब्रीफिंग मंत्रालय के भू-तल स्थित S0-12 में होगी। मंत्रालय में प्रवेश गेट नंबर 4 से है। बता दें कि सरकार आने वाले साल 2025 के कामकाज को लेकर बड़े फैसले लेगी। कैबिनेट के सभी मंत्री दोपहर में मंत्रालय पहुंचे। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की।

इस बैठक में सरकार युवाओं की नौकरी, राइस मिलर्स के जारी विवाद को लेकर चर्चा की गई। इससे पहले 11 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में सरकार ने कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई थी।

नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच सरकार इस कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगा सकती है। चूंकि कुछ ही समय में प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव होने है। इस वजह से यह बैठक के बाद कुछ सौगातों के ऐलान की उम्मीद है। इस महीने सरकार की यह दूसरी कैबिनेट बैठक है। 11 दिसंबर को आयोजित हुई बैठक में सरकार ने कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई थी। इस बैठक में रायपुर ऑटो एक्सपो में वाहन खरीदने पर 50 फीसदी लाइफ टाइम रोड टैक्स पर छूट देने का फैसला किया गया था।

Tags

Share This: