CM मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राईस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल से की मुलाकात
रायपुर। आज मुख्यमंत्री जनदर्शन में प्रदेश के मुखिया. विष्णुदेव साय जी से प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष योगेश अग्रवाल के साथ मुलाकात करते हुए चावल उद्योग से संबंधित विषय पर मुलाकात की । मा. मुख्यमंत्री जी को योगेश ने अवगत कराया कि मिलर्स का कस्टम मिलिंग चार्जेस सहित अनेक मद का हजारों करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है । जिससे मिलर्स की स्थिति बहुत ख़राब है । साथ ही कस्टम मिलिंग नीति में भी अमूल चूल सुधार की आवश्यकता है ।जिससे सरकार किसान व मिलर्स को नुक़सान ना हो मुख्यमंत्री ने मिलर्स समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा मिलर्स की समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया ।
इस अवसर पर महासचिव द्वय विजय तायल,प्रमोद जैन ,अमर सुलतानिया ,संजय गर्ग , विनोद अग्रवाल , राजीव अग्रवाल , अमित अग्रवाल विवेक छपरिया ,टीनू अग्रवाल ,अविचल अग्रवाल दिनेश केडिया ,दिनेश अग्रवाल ,अतीश अग्रवाल , विनय भूतड़ा सहित प्रदेश भर के राइस मिलर्स प्रतिनिधि उपस्थित थे । मा. मुख्यमंत्री जी के सचिव बसवा राजू साहब ने भी मिलर्स समस्याओं को गंभीरता से सुनकर तत्काल मार्कफेड में बात कर मिलर्स समस्याओं के समाधान की पहल की इसके एक दिन पूर्व खाद्य सचिव ऋचा शर्मा जी से भी मिलकर समस्या का समाधान का अग्रह किया गया सचिव महोदया जी ने सकारात्मक पहल करने की बात कही