Trending Nowशहर एवं राज्य

सीएम भूपेश बघेल हेलीपेड से बसना के लिए रवाना

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर पुलिस लाईन हेलीपेड से महासमुंद जिले के ग्राम गोपालपुर के लिए रवाना हो गए है ।

मुख्यमंत्री आज बसना विधानसभा के ग्राम गोपालपुर और ग्राम पिरदा में आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। बसना में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण एवँ शिलान्यास करेंगे तथा प्रतिनिधि मंडलों से भी करेंगे मुलाकात।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: