Trending Nowशहर एवं राज्य

IT RAID BREAKING : रियल स्टेट व्यवसाय से जुड़े कई समूहों पर आयकर विभाग की रेड, प्रदेश के व्यापारियों में हड़कंप !

IT RAID BREAKING: Income Tax Department’s raid on several groups related to real estate business, stir among the traders of the state!

इंदौर। आयकर विभाग ने इंदौर में रियल स्टेट व्यवसाय से जुड़े कई समूहों पर मंगलवार सुबह कार्रवाई की। आयकर विभाग की टीम ने सुबह सबसे पहले रियल स्टेट स्कायअर्थ ग्रुप पर कार्रवाई की।

टीम की स्कायअर्थ ग्रुप के एबी रोड स्थित सत्यसाईं चौराहे पर स्थित ग्रुप के मुख्य कार्यालय पर यह कार्रवाई जारी है। इस समूह में स्काय लक्जरिया, स्काय पैलेस जैसे प्रमुख बिल्डिंग हैं। आयकर विभाग की टीम ने इसके अलावा ग्रुप के निदेशकों सागर चावला, निम्मी चावला, गोविंद चावला और नीरज सचदेव के यहां भी कार्रवाई की। उनके घर के अलावा आफिस पर भी यह कार्रवाई जारी है।

स्कायअर्थ समूह के इंदौर में 10 से 12 ठिकानें हैं, जिनपर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अन्य रियल स्टेट समूहों पर आयकर विभाग की कार्रवाई की जा रही है। आयकर विभाग ने पिछले दिनों भी शहर में कई बड़े समूहों पर कार्रवाई की थी। इसके अलावा विभाग ने शहर के बड़े फर्नीचर व्यवसायी महीदपुरवाला के इंदौर और भोपाल के संस्थानों पर भी कार्रवाई की थी।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: