सीएम बघेल ने भाजपा पर कसा तंज, कहा-राष्ट्रपति उम्मीदवार को भी करना चाहिए विरोध…
रायपुर । छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को भाजपा पर बड़ा तंज कसा है। सीएम बघेल ने कहा, एक तरफ अपने को आदिवासी हितैषी दिखाने का भाजपा प्रयास कर रही है, लेकिन वन अधिकार अधिनियम के नए नियम में आदिवासियों का हित संरक्षित नहीं है।
भूपेश बघेल ने ट्वीट पर लिखा, “मुझे लगता है कि एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू सहित देश के सभी आदिवासी नेताओं को भी इस पर आपत्ति दर्ज करानी चाहिए।”