CM ने 7 नए जिले बनने का किया ऐलान, मंत्रिमंडल में भी होगा बदलाव, नए चेहरों को मिलेगा मौका

कोलकाता। New district पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में 7 नए जिले बनाने का ऐलान कर दिया हैं। पहले बंगाल में 23 जिले थे, अब इसे बढ़ाकर 30 कर दिया गया है। 7 नए जिलों में शामिल हैं – सुंदरबन, इछेमती, राणाघाट, बिष्णुपुर, जंगीपुर, बेहरामपुर और एक और जिले का नाम बशीरहाट में रखा जाएगा।बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार की योजना है और 4-5 नए चेहरों को किया जाएगा शामिल। कई विभाग बिना मंत्रियों के काम कर रहे हैं, मैं सभी जिम्मेदारियां नहीं निभा सकती। पूरे मंत्रालय को भंग करने और एक नया मंत्रालय बनाने की योजना नहीं है। सुब्रत मुखर्जी, साधन पांडे अभी हमारे साथ नहीं है। पार्थ जेल में है, इसलिए उनका सारा काम करना होगा।