राजधानी की सड़कों पर अगले महीने से दौड़ेगी सिटी बस, सिटी बसों में चल रहा सुधार का काम

रायपुर : कोरोना काल से बंद पड़ी सिटी बसें अक्टूबर महीने से सड़कों पर दौड़ने लगेंगी। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि सिटी बसों के संचालन के लिए जून में पहला टेंडर जारी किया गया था। दूसरा टेंडर जुलाई में हुआ। इसमें तीन बस आपरेटर रायपुर बस सर्विस, मनीष ट्रैवल और न्यू रायल ट्रैवल ने भाग लिया था, लेकिन तकनीकी कमियों के कारण तीनों के टेंडर निरस्त करने पड़े। तीसरा टेंडर जुलाई के अंत में जारी होने के बाद दो बिड रायल ट्रैवल का एक करोड़ 49 लाख रुपये और मनीष ट्रैवल का एक करोड़ 24 लाख रुपये का आया। कम दर के कारण मनीष ट्रैवल को सिटी संचालन का ठेका दे दिया गया।
इसके लिए इन दिनों पंडरी बस स्टैंड गैरेज और आमानाका डिपो में खड़ी बसों में सुधार का काम मैकेनिकों ने तेज कर दिया है। रायपुर नगर निगम की शहरी यातायात समिति के माध्यम से तीन बार रि-टेंडर निकाला गया था। इसके बाद 14 अगस्त को सिटी बस चलाने का ठेका दुर्ग के मनीष ट्रैवल्स को दिया गया। बस आपरेटर को खराब पड़ी बसों में सुधार के लिए 1.24 करोड़ रुपये शासन की ओर से दिए गए हैं। शर्त के अनुसार, 67 सिटी बसों को 45 दिन के भीतर ठीक करके संचालन शुरू करना है।
शासन ने सिटी बसों के संचालन के लिए बस संचालकों को कोरोना काल के दौरान हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई करते हुए मार्च 2022 तक का बकाया टैक्स माफ कर दिया था। इससे बस संचालक को 40 लाख रुपये का फायदा हुआ है। वर्क आर्डर जारी होने के 45 दिन के भीतर आमानाका डिपो में खड़ी सिटी बसों की मरम्मत, परमिट, फिटनेस, टैक्स आदि की औपचारिकता पूरी कर संचालन करना होगा।