Trending Nowशहर एवं राज्य

कोरिया में मुख्यमंत्री भूपेश की चौपाल आज : भरतपुर-सोनहत विधानसभा के तीन गांवों में बैठक-सभा

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को कोरिया जिले में रहेंगे। यह उनके विधानसभा क्षेत्रों के दौरे का हिस्सा होगा। अपने कोरिया प्रवास के पहले दिन मुख्यमंत्री भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के बहरासी, रामगढ़ और रजौली में चौपाल लगाकर लोगों से मुलाकात करेंगे। रात्रि विश्राम जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में होगा।कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हेलीकॉप्टर 28 जून को सुबह 11 बजे रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से उड़ान भरेगा। दोपहर करीब 12 बजे वे कोरिया जिले के भरतपुर विकासखंड अंतर्गत बहरासी गांव पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहां बैठक के बाद दोपहर 1.55 बजे सोनहट विकासखंड के रामगढ़ गांव पहुंचेंगे।

अभिनेता एनडी प्रसाद ने की आत्महत्या: अपने घर के बाहर एक पेड़ से लटका मिला शव

रामगढ़ में बैठक के बाद वे शाम 4.15 बजे सोनहट विकासखंड के ग्राम रजौली हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। रजौली में मुलाकात के बाद वह शाम 5.40 बजे हेलीकॉप्टर से बैकुंठपुर पहुंचेंगे. वह शाम छह बजे इंदिरा पार्क में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और शाम साढ़े सात बजे से विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल 28 जून की रात बैकुंठपुर में ही विश्राम करेंगे।

birthday
Share This: